न्यूजीलैंड समेत कई ऐसे देश हैं जो कोरोना मुक्त घोषित हो चुके हैं

कोरोना वायरस का खतरा भारत में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यही कारण है कि लगभग तीन महीने से लागू लॉकडाउन को अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सका है। कुछ-कुछ राज्यों में इसका कहर काफी बढ़ रहा है और इस कारण से उन राज्यों में लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा रहा है। इस महामारी के कारण भारत में हालात इतने नाजुक हो गए हैं कि दुनियाभर में इस बीमारी से प्रभावित देशों की सूची में भारत तेजी से छठवें स्थान पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो अब कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में इस बीमारी के कारण अनगिनत लोगों की जानें जा रही हैं और तेजी से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
आपको बता दें कि भारत से भले ही परेशानी वाली खबर आ रही है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी व थोड़ी राहत भी मिलेगी कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो कोरोना के कहर से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपने आपको कोरोना वायरस से मुक्त घोषित कर दिया है और वहां पर जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य पटरी पर लौट रही है। 

न्यूजीलैंड से आई अच्छी खबर

एक दो दिनों पहले ही न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन ने घोषणा करते हुए कहा था कि उनके देश में धीरे-धीरे सोशल डिस्टेंसिंग का ऑर्डर हटाया जा रहा है। केवल सीमाओं पर ही इसका पालन करने का आदेश है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड बड़ी ही तेजी से कोरोना वायरस को मात दे रहा है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कोरोना मुक्त इन्हें इस आधार पर कहा जा रहा है कि काफी दिनों से यहां पर देशभर में कोविड-19 के एक भी केस व इस महामारी से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। सुनने में ये तो काफी राहत देने वाली खबर है लेकिन विश्वास करना मुश्किल।
गुड न्यूज ये है कि केवल न्यूजीलैंड ही नहीं इसकी तरह दुनिया के कई अन्य देश ऐसे हैं जो कोरोना पर लड़ाई में विजय हासिल करने की दिशा में अग्रसर हैं

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे