शहीदों को श्रद्धांजलि के बाद राजनाथ सिंह की चीन को दो टूक, कहा- भारतीय सेना बहुत सक्षम
भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में विवाद में भारत के 20 जवान शहीद हुए। इसे लेकर पूरे देश में नाराजगी है। पिछले 50 सालों में दोनों देशों के बीच हुआ ये सबसे बड़ा सैन्य टकराव साबित हुआ। वर्तमान में भी सीमा पर हालात तनावपूर्ण है। इस बीच दोनों देशों के बीच उच्च स्तर पर टकराव टालने के लिए पहल भी की जा रही है। मौजूदा स्थिति से अवगत कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक हो रही है और इसमें करीब 20 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मौजूद हैं।
Comments
Post a Comment