'कोरोनिल' है पतंजलि की कोरोना वायरस दवा का नाम
पतंजलि ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवाई बना ली है। इस दवाई का नाम 'कोरोनिल' है। इसके क्लीनिकल ट्रायल का पहले चरण पूरा हो गया है। यह जानकारी इंडिया टीवी के साथ योग गुरू बाबा रामदेव के खास कार्यक्रम में दी गई।
कोरोना के मरीजों को 'कोरोनिल' के साथ ही श्वासारि वटी भी दें। इसकी एक-एक गोली सुबह शाम देने से फायदा होगा। इसके अलावा स्वामी रामदेव ने एक काढ़े के बारे में बताया, जो कोरोना से इलाज में फायदा देगा।
स्वामी रामदेव ने बताया कि गिलोय, अदरक, कच्ची हल्दी, काली मिर्च, तुलसी के पत्ते, मुलेठी, अश्वगंधा, शतावर, दालचीनी, आंवला, नीम, इन सभी को कूटना है और इस काढ़े को घर में बनाकर पी सकते हैं।
Comments
Post a Comment