एडवर्टाइजिंग में करियर: रचनात्मकता से भरा पेशा

विज्ञापन का इतिहास हजारों साल पुराना है। पुराने समय में लोग ढोल और नगाड़े बजाकर राजाओं के संदेश और विज्ञापन लोगों तक पहुंचाने का काम करते थे। लेकिन आज के आधुनिक जमाने में न सिर्फ विज्ञापन का स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है बल्कि इस पेशे में अब रचनात्मकता भी बढ़ गई है। आज विज्ञापन एक क्रिएटिव पेशे के रूप में हमारे सामने है, हर साल हजारों क्रिएटिव लोग विज्ञापन की फील्ड में अपना करियर बनाते है। आज बाजारवाद के दौर में विज्ञापन का महत्व इतना बढ़ गया है कि किसी प्रॉडक्ट की बिक्री में उसकी गुणवत्ता से कहीं ज्यादा उसकी एडवर्टाइजिंग का महत्व रह गया है। लगातार बढ़ रही विज्ञापन की इस फील्ड ने अब एक शानदार करियर का रूप ले लिया है। हर साल हजारों युवा विज्ञापन के क्षेत्र में अपना करियर बना रहे है। अगर आप भी उन लोगों में से है जिन्हें रचनात्मकता से भरी ये फील्ड आकर्षित करती है तो आपके लिए इसमें करियर की कई संभावनाएं मौजूद है।

अगर आप भी एडवर्टाइजिंग में करियर बनाना चाहते है तो आपके पास डिग्री के साथ ही क्रिएटिव सोच का होना भी जरूरी है। एडवर्टाइजिंग में आप बैचलर और मास्टर्स की डिग्री के साथ ही डिप्लोमा भी कर सकते है। इसके अलावा आप इस फील्ड में मास कम्यूनिकेशन के बाद भी जा सकते है, वहीं आप फाईन आर्ट्स की डिग्री के बाद भी इस फील्ड में अपना करियर बना सकते है।

अगर आप क्रिएटिव है तो ही इस फील्ड में ज्यादा दिनों तक टिक सकते है अन्यथा आपकी इस फील्ड में कोई जरूरत नही है। दरअसल जब कोई एड बनाया जाता है तो उसके लिए बहुत ही कम समय होता है जैसे एक एड का टाइम 10 से 30 सेकंड के बीच का हो सकता है। आपको इतने कम समय में ही अपना पूरा टैलेंट दिखाना होता है। इसके लिए स्क्रिप्ट, पंच लाइन, डायरेक्शन, जैसे काम करने होते है। इसलिए आपका अति रचनात्मक होना ही इस फील्ड में आपकी सफलती की ग्यारंटी है।

प्रमुख संस्थान- -इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, नई दिल्ली -भारतीय विद्या भवन, दिल्ली और मुंबई -मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन, शेला अहमदाबाद -माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल और नोएडा -गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा -सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया कम्यूनिकेशन, पुणे -जेविअर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन, मुंबई

क्रिएटिव होना है पहली शर्त-

विज्ञापन में करियर

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे