केरल में एक गर्भवती हथिनी से हुई बर्बरता ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया

केरल में एक गर्भवती हथिनी से हुई बर्बरता ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। उसके मुंह में पटाखों से भरा पाइनएपल फोड़ा गया और उसने तड़पकर दम तोड़ दिया। इस घटना ने हर आम व खास को बैचेन कर दिया है। सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक हादसे को लेकर बेहद गुस्‍सा है। बॉलीवुड, बिजनेस, राजनीति आदि क्षेत्रों की हस्तियों ने भी अपने रीएक्‍शन देते हुए शिकायत जाहिर की है। यूजर्स इस मामले के दोषियों पर सख्‍त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। देखें चुनिंदा कमेंट्स।
- जाने माने उद्योगपति Ratan Tata रतन टाटा ने लिखा कि मैं इस घटना के बारे में जानकर हैरान हूं। कुछ लोगों ने मिलकर कैसे एक निर्दोष मादा हाथी को पटाखों से भरा पाइनऐपल खिलाकर उसकी जान ले ली। बेकसूर जानवरों के खिलाफ इस तरह के अपराधों में और इंसानों की इरादतन हत्‍या में फिर तो कोई अंतर ही नहीं रह गया है।
Elephant Death in Kerala : गर्भवती हथिनी से हुई बर्बरता पर भड़के Ratan Tata, लिखी यह बात

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे