नेपाल भारत को दिखा रहा नक्शा, चीन ने कर लिया है इस गांव पर कब्जा
भारत के सबसे मजबूत दोस्तों में शुमार होने वाला नेपाल पिछले कुछ वक्त से चीनी शह पर भारत से सीमा विवाद पर उतारू है। भारतीय सीमा के गांवों को भी उसने संशोधित नक्शे में शामिल कर लिया है। एक तरफ जहां नेपाल भारत से सीमा विवाद में उलझा हुआ है, वहीं दूसरी ओर चीन ने एक नेपाली गांव पर कब्जा कर रखा है। यह खुलासा एक नेपाली अखबार द्वारा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया गया है कि चीन ने तिब्बत सीमा पर स्थित नेपाली गांव पर धमकाकर उस पर कब्जा जमा लिया है। बीते 60 सालों से चीन का इस पर कब्जा है और नेपाल सरकार भी इसका विरोध करने से डरती है। अखबार ने पीएम केपी ओली पर भी सवाल खड़े किए हैं।
चीन नेपाल के रूई गुवान नाम के इस गांव को तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (TAR) का हिस्सा बताता है। हालांकि नेपाली अखबार अन्नपूर्णा पोस्ट का दावना है कि ये गांव नेपाल का है और चीन ने इस पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा किया हुआ है। नेपाल सरकार के आधिकारिक नक्शे में यह गांव नेपाल की सीमा के भीतर ही दिखाया गया है। लेकिन चीन ने यहां से नेपाल प्रशासन को भगा दिया है और इलाके को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया है।
Comments
Post a Comment