देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है
देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, बीते 24 घंटे में 18,552 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीज 5 लाख पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 5,08,953 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 384 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 15,685 पर पहुंच गया है। देश में फिलहाल 1,97,387 एक्टिव केस हैं, वहीं अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 2,95,881 है। बता दें कि पूरी दुनिया को इस घातक संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है। भारत सहित कई देशों में इसके वैक्सीन और ड्रग तैयार करने को लेकर युद्धस्तर पर काम हो रहा है।
Comments
Post a Comment