हज के लिए सऊदी अरब नहीं जाएंगे भारतीय, ऐसे रिफंड होगा पैसा
इस साल कोई भी भारतीय मुसलमान हज यात्रा पर नहीं जा सकेगा। कोरोना वायरस के कारण यह फैसला लिया गया है। भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के अनुसार, अरब सरकार के निर्णय का सम्मान करते हुए हालात के मद्देनजर लोगों की सेहत-सलामती को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला किया गया है। अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 2 लाख 13 हजार आवेदकों द्वारा जमा कराया गया पूरा पैसा बिना किसी कटौती के तत्काल वापस किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह पैसा ऑनलाइन डीबीटी के जरिये आवेदकों के खाते में भेजा जाएगा।
Comments
Post a Comment