निसर्ग बुधवार दोपहर बाद मुंबई के निकट अलीबाग में जमीन से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया।
अरब सागर से उठा चक्रवात निसर्ग बुधवार दोपहर बाद मुंबई के निकट अलीबाग में जमीन से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया। इस तूफान का ज्यादा असर महाराष्ट्र में रहा जबकि गुजरात, केंद्र शासित दमन व दियु और दादर नगर हवेली नुकसान से बच गए। महाराष्ट्र में सैकड़ों स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। चपेट में आकर दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान 3 लोगों के मरने और कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। तूफान के कारण रेल व हवाई यातायात प्रभावित हुआ। कई जगह बिजली आपूर्ति भी लड़खड़ा गई। हालांकि जैसी आशंका जताई गई थी निसर्ग का वैसा प्रभाव देखने को नहीं मिला।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रदेशवासियों की हिम्मत और सरकारी मशीनरी के प्रयासों से हम लोग निसर्ग का सामना करने में कामयाब रहे हैं। कोंकण क्षेत्र से नुकसान की खबरें आ रही हैं। हम इनका आकलन करा रहे हैं। उधर एनडीआरएफ के प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा कि इस तूफान का सबसे बुरा दौर निकल चुका है। हालात पूरी तरह नियंत्रित होने तक एनडीआरएफ की टीमें अपने मोर्चे पर डटी रहेगी।
Comments
Post a Comment