भक्तों के लिए खुले बाबा महाकाल के द्वार, नियमों के साथ दर्शन
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 79 दिनों के बाद आज सुबह भक्तों का प्रवेश शुरू हुआ। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक भक्तों को भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे। मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। दर्शनार्थियों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन ने महाकाल दर्शन करने के लिए मोबाइल ऐप, टोल फ्री नंबर तथा मंदिर के काउंटर पर एडवांस बुकिंग कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। महाकाल मंदिर के अलावा काल भैरव मंदिर भी खोला गया है। उज्जैन में शेष मंदिर 15 जून या उसके बाद खुलेंगे। मंदिरों के अलावा दो मस्जिदों और गुरुद्वारे सहित एक चर्च को खोलने की भी सहमति बनी है।महाकाल मंदिर में नई व्यवस्था के तहत दर्शनार्थियों को गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जा रहा है। श्रद्धालु फैसिलिटी सेंटर, टनल के रास्ते गेट नंबर 6 से मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment