राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर दिया ऐसा वयान
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कुछ ऐसा बयान दिया जिससे हिंसा और विरोध की आग में जल रहे अमेरिका में एक और विवाद खड़ा हो गया. ट्रंप ने कहा, 'यह जॉर्ज फ्लॉयड के लिए एक महान दिन है.
पिछले
सप्ताह पुलिस कस्टडी में मृत्यु हो गई थी और जिसके बाद से अमेरिका में पुलिस की बर्बरता और नस्लवाद के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है अमेरिकी पुलिस अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिकों के साथ भेदभाव करती है. शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'जो कुछ भी पिछले सप्ताह हुआ, हम ऐसा नहीं होने दे सकते. मुझे ऐसा लगता है कि जॉर्ज ऊपर से नीचे देख रहे होंगे और कह रहे होंगे कि ये जो कुछ भी देश में हो रहा है यह काफी अच्छा हो रहा है.'
Comments
Post a Comment