राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRE) के 50 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

 पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात अम्फान के दौरान बचाव अभियान में शामिल राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRE) के 50 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवात प्रभावित पश्चिम बंगाल से कटक, ओडिशा में अपने बेस पर लौटने के बाद अब तक 170 से अधिक कर्मियों का परीक्षण किया गया है। 
बताया गया कि संपर्क ट्रेसिंग के आधार पर कर्मियों का परीक्षण किया गया क्योंकि पश्चिम बंगाल में तैनात उनमें से एक कुछ दिन पहले संक्रमित पाया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चक्रवात अम्फान के लिए तैनात किए गए कम से कम 50 कर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से लगभग सभी बिना लक्षण वाले हैं। अभी और परीक्षण किए जा रहे हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे