पेंटिंग में करियर Painting as a career in Hindi

पेंटिंग में करियर Painting as a career in Hindi

पेंटिंग क्या है? What is Painting?

पेंटर बनने से पहले या पेंटिंग में करियर बनाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि असल में पेंटिंग कहते किसे हैं? पेंटिंग एक ऐसी विधा को कहते हैं जिसमें रंगों के प्रयोग से एक सार्थक अर्थ रखने वाला चित्र बनाया जाता है|
ऐसे चित्र को बनाने वाला व्यक्ति पेंटर कहलाता है| कैमरा और फोटोग्राफ के आने के बाद से पेंटिंग की ओर लोगों का रुझान काफी ज्यादा कम हो गया है लेकिन अभी यह पूरी तरह खत्म नहीं हुई है| \क्या पढ़ना होगा? What to read to become Painter?
यूँ तो एक अच्छा पेंटर बनने के लिए कला के सिवाय किसी भी प्रकार के डिग्री या डिप्लोमा की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन अब शिक्षा जगत के विकास के बाद से पेंटिंग के लिए भी कई सारे डिप्लोमा और डिग्री कोर्स बनाए गए हैं| पेंटर बनने के लिए आप दो प्रकार से आगे बढ़ सकते हैं| 
  1. पेंटर के रूप में करियर बनाने के लिए पहला रास्ता यह है कि आप बारहवीं कक्षा के बाद, BFA यानी कि बैचलर इन फाइन आर्ट्स का कोर्स कर लें| इस कोर्स को करने के बाद आप एक पेंटर के रूप में अपना करियर स्थापित कर सकते हैं|
  2. BFA करने के लिए आपके बारहवीं कक्षा में कम से कम 50% से अधिक अंक होने चाहिए| BFA करने के लिए बारहवीं कक्षा में ली गयी स्ट्रीम मायने नहीं रखती, आप किसी भी स्ट्रीम से BFA कर सकते हैं| 
  3. पेंटर के रूप में करियर बनाने के लिए दूसरा रास्ता यह है कि आप बारहवीं कक्षा के बाद, Diploma in sketch art या Diploma in Painting जैसा कोई कोर्स कर लें| ऐसा करने से आप पेंटिंग में अपना करियर स्थापित कर सकते हैं| 

डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत क्या है? Why I need Degree or Diploma?

जैसा कि ऊपर लिखा है कि पेंटर बनने के लिए कला की आवश्यकता होती है, डिग्री या डिप्लोमा नहीं, लेकिन डिग्री या डिप्लोमा आपको एक पेंटर के रूप में खुद को साबित करने का मौका देता है| डिग्री या डिप्लोमा करने के निम्न फायदे हैं :- 
  • डिग्री या डिप्लोमा करने के उपरान्त अच्छी कंपनियां आपको हायर कर सकती हैं| एक अच्छी कम्पनी के पास हमेशा ही ऐसे लोगों की भीड़ होती है जो वहां काम करना चाहते हैं, ऐसे में अगर आपके पास कला के साथ साथ डिग्री या डिप्लोमा भी होगा तो आपको ज्यादा वरीयता दी जाएगी| 
  • डिग्री या डिप्लोमा करने का दूसरा फायदा यह है कि, दोस्तों कोई भी किसी भी काम में पूरी तरह से कुशल नहीं होता| एक अनौपचारिक पेंटर से एक कुशल पेंटर बनने के लिए जिस भी सुधार ली आवश्यकता होती है वह डिग्री या डिप्लोमा की पढ़ाई के दौरान सीखा जा सकता है| 

कहाँ पढ़ा जा सकता है? Where I can learn painting and sketch art?

  • सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, बैंगलोर 
  • भारती विद्यापीठ दीमेड यूनिवर्सिटी 
  • कमला नेहरू कॉलेज फॉर वुमेन 
  • सावित्री बाई फूले यूनिवर्सिटी, 
  • छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवसिर्टी, कानपुर 
  • एमिटी यूनिवसिर्टी 
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी 
  • निम्स यूनिवर्सिटी 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ, लखनऊ 
  • पटना यूनिवर्सिटी, पटना 
  • कॉलेज ऑफ आर्ट्स, नई दिल्ली 
  • जीडी गोएँका यूनिवर्सिटी, गुड़गांव 

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे