अपने लुक की वजह से यह डॉगी है बेहद अनोखा, इंस्टाग्राम पर हैं 21 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स
दुनिया में एक से एक अजूबे हैं, जिन्हें देखकर अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होता है। अब फ्लोरिडा के इस सात महीने के डैशहंड (Dachshund) डॉगी को ही ले लीजिए। मू नाम के इस डॉगी के शरीर का बाकी हिस्सा उसके मुंह से मेल नहीं खाता है। उनका डैशहंड प्रजाति के डॉगी की तरह काला और भूरा सिर है, लेकिन गर्दन के नीचे वे सभी डालमेशियन का (Dalmatian) हैं। वह कहती हैं कि केवल 7-महीने की उम्र में ही मू इतना अधिक प्रसिद्ध है, जितना लोगों को होने में पूरी जिंदगी लग जाती है।
उनके शरीर के अनोखे रंग-रूप की वजह से अकेले इंस्टाग्राम पर उसके 21,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। एक नजर में देखने पर लोगों को लगता है कि मू ने किसी तरह की पोशाक या पजामा पहना है। उनका अनोखा लुक कुछ रहस्यमयी स्थिति का परिणाम नहीं है। वह ऐसा ही पैदा हुआ था और वह वास्तव में एक स्वस्थ और खुशहाल है। उसके चाहने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

Comments
Post a Comment