पुलिस उप निरीक्षक द्वारा आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप

जिला प्रधान संगठन रुद्रप्रयाग ने तिलवाड़ा में तैनात पुलिस उप निरीक्षक सीमा चौहान द्वारा प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष कपिल राणा व आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए तिलवाड़ा पुलिस चौकी में जनपद के प्रधानों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को जिला प्रधान संगठन रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में पुलिस चौकी तिलवाड़ा में अपने हाथों में तक्थी लिए प्रधानों ने तिलवाड़ा चौकी उप निरीक्षक सीमा चौहान द्वारा प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष कपिल राणा के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की है। इस अवसर पर प्रधानों ने एक स्वर में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग से मांग की है कि यदि उप निरीक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो जिला प्रधान संगठन रुद्रप्रयाग ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,ब्लाक अध्यक्ष कपिल राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश कठैत. पूर्व छात्र संघ महासचिव प्रीतम गोस्वामी जी सभासद तिलवाड़ा बड़े भाई संजय रावत जी बड़े भाई हैप्पी अस्वाल समाज कार्यकर्ता शूरवीर खत्री,सीमा बिष्ट,वीना गोस्वामी,संजय सेमवाल,भगवान सिंह,बीरबल सिंह,सरवीर सिंह,विनीता देवी,मनोज सिंह,नरेंद्र सिंह,कमल सिंह,मनीष पंवार,राधा देवी,शांति देवी,दमयन्ती देवी,सुन्दरी देवी,ममता देवी,पूजा काला,कविता देवी,अजय पुण्डीर आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'