उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए योगी सरकार ने सप्ताहांत में लॉकडाउन घोषित किया है।

उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए योगी सरकार ने सप्ताहांत में लॉकडाउन घोषित किया है। शुक्रवार रात 10 बजे से लॉकडाउन की शुरुआत हो गई है जो सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगी। लॉकडाउन के 55 घंटों के दौरान लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। पूर्व में किए गए टोटल लॉकडाउऩ की तर्ज पर ही इस लॉकडाउन में प्रतिबंध लगाया गया है और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी अन्य कामों को प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में दवाईयां, दूध की दुकानें ही खुली रह सकेंगी। बाकि अन्य गैरजरूरी कामों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।
बाइक, कार को लेकर यह नियम
पूर्व के लॉकडाउन की तरह ही इस बार भी लॉकडाउन के दौरान बाइक, कार को चलाने की मनाही रहेगी। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के मुताबिक बसों और अन्य लोकपरिवहन वाहनों का संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा।
हालांकि, फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स, सफाईकर्मियों, डोर टू डोर डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों की आवाजाही पर रोक नहीं रहेगी। इसके साथ ही गुड्स कैरियर गाड़ियों को भी पूरे प्रदेश में आने जाने की अनुमति रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'