गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी से कठघरे में खुफिया नेटवर्क
विकास दुबे की कई राज्यों की पुलिस द्वारा तलाश के बीच उसके उज्जैन महाकाल मंदिर तक बेरोकटोक पहुंच जाने से खुफिया नेटवर्क कठघरे में है। एक दिन पहले जिस अपराधी की लोकेशन हरियाणा के फरीदाबाद और उप्र के नोएडा में मिलने का दावा किया गया, वह इतनी जल्दी उज्जैन कैसे पहुंच गया। क्या रास्ते में कहीं जांच नहीं की गई या वह हर मोड़ पर पुलिस की आंखों में धूल झोंकता गया। या फिर उसे सुनियोजित ढंग से संरक्षण मिला हुआ था।
उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने आए विकास दुबे ने ढाई सौ रुपये की पर्ची कटवाई। उसकी देह भाषा बता रही थी कि वह बहुत ही सुकून में और बेखौफ है। आरोप है कि उसकी सुरक्षा के इंतजाम पहले से ही हो चुके थे और विपक्षी दल इसी मामले पर शिवराज सरकार पर हमला बोल रहे हैं। विकास को मप्र में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश के रास्तों से ही गुजरना पड़ा होगा। उत्तर प्रदेश में भी वह पुलिसकर्मियों को छकाते हुए मध्य प्रदेश आया या वह घटना के तत्काल बाद ही मध्य प्रदेश भाग आया था।
Comments
Post a Comment