राजीव गांधी फाउंडेशन सहित तीन ट्रस्ट की होगी जांच
गांधी परिवार से जुड़े तीन ट्रस्टों में नियमों के उल्लंघन के लगे आरोपों के बाद गृह मंत्रालय ने इस ट्रस्टों की जांच के लिए एक अंतर मंत्रालयी समिति का गठन कर दिया है। ट्रस्टों की जांच को लेकर कमेटी बनाए जाने से गांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गठित कमेटी जिन तीन ट्रस्टों की जांच करेगी उसमें राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट शामिल हैं। इन तीनों पर PMLA, आयकर अधिनियम और FCRA के विभिन्न कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप है। इसके पूर्व कांग्रेस द्वारा PM CARES Fund को लेकर मोदी सरकार पर कई सवाल उठाए गए थे।
Comments
Post a Comment